चंदौली, अगस्त 6 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड के झांसी ग्राम में अत्याधुनिक बहुमंजिला विकास भवन बनेगा। साथ ही एक ही छत के नीचे कई विभागों का कार्यालय स्थापित होगा। इसके लिए दो बीघा जमीन चिह्नित की गई है। डीएम चन्द्रमोहन गर्ग और सीडीओ आर जगत साईं की पहल पर चिह्नित जमीन पर साफ सफाई का कार्य शुरू करा दिया गया है। लंबे समय से चल रहे किराए विभिन्न विभागों को शीघ्र ही बहुमंजिला भवन बनकर तैयार मिलेगा। इससे जिले का विकास तेजी से होगा। वहीं फरियादियों को इधर-उधर दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे। वाराणसी से अलग होकर चंदौली 1997 में जिला बना। जिले की 28 साल के स्थापना में कलक्ट्रेट को छोड़कर विकास भवन, डीपीआरओ, डीडीओ ऑफिस, पीडी मत्स्य, जिला बाल विकास परियोजना, जिला दिव्यांग कार्यालय, आबकारी सहित विभिन्न दर्जनों विभागों के कार्यालय की स्थ...