झांसी, नवम्बर 22 -- झांसी। शहर में शनिवार सुबह लक्ष्मी मंदिर के पीछे नाले में दो नवजातों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई । शवों को काले रंग की पॉलीथिन में अलग-अलग पैक कर फेंका गया। सफाईकर्मी ने जब इन्हें बाहर निकाला तो एक में बच्चे का शव तो दूसरी पॉलीथिन में बच्ची का शव था। सफाईकर्मी ने मामले की जानकारी पार्षद को दी। वह मौके पर पहुंचे और फिर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दोनों नवजात लगभग नौ माह के लग रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है कि नवजातों के शव कहां से और कैसे आए हैं। उधर, नवजातों के शव मिलने के बाद काफी संख्या में लोग जुट गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...