झांसी, नवम्बर 27 -- झांसी, संवाददाता। झांसी में सपा नेता अतर सिंह को बुधवार को अदालत ने 10 साल कैद की सजा सुनाई है। उस पर नाबालिग से अश्लीलता और मारपीट कर कपड़े फाड़ने का आरोप सिद्ध हुआ है। उसने नाबालिग को होटल ले जाकर उसके साथ अश्लीलता की थी। दोष सिद्ध होने पर विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) मोहम्मद नेयाज अहमद अंसारी की अदालत ने उसे 10 साल की सजा सुनाई। 66 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। शासकीय अधिवक्ता विजय सिंह कुशवाह ने बताया कि ग्राम ऐरा निवासी एक व्यक्ति ने 21 सितंबर 2017 को समथर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था उसकी नाबालिग बहन को अतर सिंह यह कहते हुए अपने साथ ले गया कि पूर्व विधायक राखी बांधने वाली महिलाओं को 21 सौ रुपये दे रहे हैं। मेरे साथ चलने पर वह तुम्हें भी रुपये देंगे। इस लालच में बहन उसके साथ चली गई। अतर सिंह उसे एक ह...