झांसी, अगस्त 21 -- झांसी, संवाददाता। किशोरपुरा गांव में 13 अगस्त को कुएं के अंदर बोरे में मिली सिर-पैर कटी महिला की लाश का बुधवार को सनसनीखेज खुलासा हुआ है। शादी का दबाव बनाने पर महिला मित्र को पूर्व ग्राम प्रधान ने अपने भतीजे और एक साथी के साथ मिलकर बड़ी बेरहमी से मारा। महिला की गला दबाकर हत्या करने के बाद फरसे से उसके सात टुकड़े किए। तीन बोरे में भरकर कुएं में फेंक दिए और चार रेवन नदी में फेंक दिया। पुलिस ने पूर्व प्रधान व उसके भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि साथी की तलाश की जा रही है। एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने पुलिस लाइन सभागार में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि हफ्तेभर पहले बोरे से बंधी महिला की सिर-पैर कटी लाश मिलने के बाद पुलिस की आठ टीमें खुलासे के लिए लगी थीं। तफ्तीश के दौरान पता चला कि महिला मप्र के गांव मैलवारा टीकमगढ़ की ...