झांसी, जून 11 -- झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र की नैनागढ़ क्षेत्र में रहने वाली पूर्व पार्षद वंदना यादव के बेटे महेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शव कश्यप बलरामपुर गांव के पास रेल लाइन किनारे पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके पर कार खड़ी मिली है। सिर और कनपटी पर गोली मारी गई है। पटरी पर खून भी पड़ा मिला है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गौरतलब है कि महेंद्र यादव के पिता बाबा यादव की भी पूर्व में हत्या की गई थी। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...