झांसी, अक्टूबर 9 -- झांसी/मऊरानीपुर, संवाददाता। बाइक पर बैठकर भाई के करवाचौथ के त्योहार पर ससुराल जा रही युवती की पिकअप की टक्कर से मौत हो गई। भाई भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। यही नहीं हादसे की खबर सुनकर दौड़े परिजन भी हादसे का शिकार हो गए। इसमें युवती के सुसर और पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है। कुम्हार टोली नौगांव मध्य प्रदेश निवासी 25 वर्षीय प्रीति प्रजापति की शादी फरवरी में एरच थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रदीप प्रजापति से हुई थी। इस पर उसका पहला करवाचौथ था। गुरुवार देर शाम वह भाई अमन प्रजापति के साथ बाइक से ससुराल आ रही थी। पुलिस के मुताबिक झांसी-खजुराहो हाईवे पर नौपुल के पास पीछे से पिकअप ने टक्कर मार दी। सड़क पर गिरकर प्रीति और अमन गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर भिजवाया। यहां डॉक्टर...