लखनऊ, नवम्बर 5 -- आय से 55 लाख रुपये अधिक खर्च किए विजिलेंस ने जांच कर लिखी एफआईआर लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान ने झांसी मण्डलायुक्त कार्यालय में तैनात पूर्व नाजिर दीपक कुमार मिश्र के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति का मुकदमा दर्ज किया है। विजिलेंस की झांसी टीम ने जांच में पाया कि दीपक कुमार ने अपनी आय से करीब 55 लाख रुपये अधिक खर्च किए। इस बारे में वह संतोषजनक जवाब भी नहीं दे सके थे। विजिलेंस के इंस्पेक्टर पीयूष पाण्डेय की ओर से दर्ज एफआईआर के मुताबिक झांसी के नवाबाद निवासी दीपक कुमार मिश्र के खिलाफ 27 अप्रैल, 2022 को जांच शुरू हुई थी। जांच में सामने आया कि दीपक कुमार मिश्रा को आय व वैद्य स्त्रोतों से 72 लाख 79 हजार 424 रुपये अर्जित किए। इस अवधि में उनके द्वारा एक करोड़ 27 लाख 67 हजार 586 रुपये व्यय किए गए। इस तरह से उन्...