झांसी, जून 27 -- झांसी/चिरगांव। चिरगांव थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ। गुरुवार-शुक्रवार की चिरगांव में बेकाबू ट्रक डिवाइडर तोड़कर विपरीत दिशा में दूसरे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक की मौके पर ही मौत हो गई। चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। जालौन के थाना कालपी के गांव व पोस्ट सरसैला निवासी कुलबीर सिंह उर्फ बबलू (32) बेटा अजय पाल सिंह अपने रिश्तेदार ट्रक चालक कोमल सिंह बेटा लखन सिंह निवासी गांव महेवा (कालपी) के साथ झांसी आ रहा था। जैसे ही कोमल ट्रक लेकर चिरगांव के गांव करगुवां पहुंचा, तभी अचानक सामने से अन्ना मवेशी आ गया। जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया। उसने स्टेयरिंग घुमा दी। जिससे बेकाबू ट्रक डिवाइड तोड़कर रॉग साइड चला गई। इसी बीच परगहन...