झांसी, अक्टूबर 27 -- पूंछ थाना क्षेत्रान्तर्गत झांसी-कानपुर एनएच पर ढेरी की पुलिया के आगे युवक का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। शरीर पर चोट के निशान पाए गए। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। झांसी-कानपुर एनएच पर उरई की तरफ ढेरी की पुलिया के पास से लोग निकल रहे थे। तभी उन्होंने एक शव पड़ा देखा। जिससे वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पर थाना प्रभारी पूंछ वेदप्रकाश पांडेय पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया कि मृतक की उम्र करीब 45 के आसपास लग रही है। उसके माथे, चेहरे, हाथ और जांघ पर चोट के निशान हैं। शरीर पर नीले-सफेद रंग की टी-शर्ट और लाल-सफेद लाइनिंग वाली शर्ट पहने हुए है। शव चादर से ढका हुआ था। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि यह करीब...