झांसी, दिसम्बर 5 -- झांसी। महानगर के मानिक चौक स्थित जय श्री ज्वेलर्स के शोरूम पर शुक्रवार को डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने छापा मारा। अचानक पहुंचे अघिकारियों को देख आस पास के दुकानदार भी सकते में आ गए। पहले तो लोग समझ नहीं पाए की ये अधिकारी हैं। मौके पर जब पुलिसबल पहुंचा तो मामला छापे का सामने आया। बंद दुकान के अंदर देर शाम तक छाापे की कार्रवाई जारी रही। सादे कपड़ों में आई छह सदस्यीय टीम को देखकर स्थानीय व्यापारी इकट्ठा हो गए और उन्होंने झांसी के जीएसटी अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण टीम पर पहले भरोसा नहीं किया। व्यापारी नेताओं के हस्तक्षेप के बाद, डीडीजीआई टीम ने अपनी आईडी और सर्च वारंट दिखाया, जिसके बाद व्यापारियों ने तलाशी की अनुमति दी। शोरूम का शटर बंद करके सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहु...