झांसी, मार्च 3 -- झांसी, संवाददाता। खेत गए किसान की शनिवार रात को कुल्हाड़ी से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई। उनके सिर-हाथ व गर्दन में गहरे घाव मिले हैं। परिजनों ने किसी से भी रंजिश होने की बात से इनकार किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ककरबई थाना क्षेत्र के गांव डुमरई निवासी गंगाप्रसाद अहिरवार (45) किसान थे। वह अपनी मां जयकुंवर और भांजी मोनू उर्फ लक्ष्मी के साथ रहते थे। शनिवार को खेत पर गए थे। इसके बाद घर लौटकर नहीं आए। घर वालों के कहने पर ग्रामीण उन्हें खेत में देखने गए तो खून से लथपथ शव पड़ा मिला। गर्दन, सिर, उंगलियों पर कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियार से वार किए गए थे। निर्मम हत्या से पूरा गांव दहल उठा। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा राजेश राय, थाने से कार्यवाहक उपनिरीक्षक हरनाम सिंह, उपनिरीक्षक आदेश राणा पुलिस बल के साथ पहुंचे।...