कानपुर, दिसम्बर 25 -- झांसी में चार जनवरी को 60वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय क्रॉस-कंट्री चैंपियनशिप होगी। इसके लिए कानपुर की टीम का चयन 28 दिसंबर को किया जाएगा। ट्रायल 28 दिसंबर को नौबस्ता स्थित कानपुर डिफेंस अकादमी में अपराह्न तीन बजे से होगा। चयन समिति में कानपुर डिफेंस अकादमी के निदेशक डॉ. सौरभ शुक्ला, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के वरिष्ठ संयुक्त सचिव दिनेश भदौरिया, कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र मिश्रा, चयन समिति सदस्य आलोक शर्मा, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन कानपुर के सचिव डॉ. नरेश चौधरी शामिल रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...