झांसी, अक्टूबर 27 -- चिरगांव थाना क्षेत्र में रविवार को गांव मोड़कला में ट्रैक्टर की किस्त चुका न पाने से परेशान युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। कमरे में फंदे पर झूलता शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। उन्होंने बताया कि अगले महीने किस्त चुकाने को लेकर परेशान था। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांव मोड़कलां के रहने वाले अखिलेश राजपूत किसान हैं। उनका 30 साल का बेटा सोनू राजपूत भी उनका खेती-बाड़ी में हाथ बंटाता था। इसी साल उसने ट्रैक्टर लिया था। जिसकी किस्तें बाकी थी। भाई दूज पर उसकी पत्नी पूजा मायके गई थी। रविवार को अखिलेश अपनी पत्नी मीना व छोटे बेटे मोनू के साथ खेत गए थे। सोनू व उसके छोटे भाई की पत्नी घर पर थे। तभी सोनू कमरे में गया और वहां शेड पर लगी पाइप से रस्सी बांधकर फंदा बनाकर झूल गया। कुछ देर बाद बहू छत पर पहुंची तो जेठ सोनू को फ...