झांसी, अक्टूबर 7 -- झांसी, संवाददाता। मेडिकल बाईपास तिराहा के पास स्थित एक बंगले में तीन माह पहले हुई करीब एक करोड़ की चोरी के मास्टरमाइंड दीपक लुहार से पुलिस की रविवार देर रात मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दो दिन पहले हुई मुठभेड़ में उसके दो साथी पकड़े गए थे, जबकि दीपक फरार हो गया था। पांच साथी अभी फरार हैं। सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि नौ जुलाई की रात को कोंछाभांवर में मेडिकल बाईपास तिराहा के पास रहने वाले महेंद्र सिंह यादव के बंगले में एक करोड़ रुपये से अधिक की चोरी हुई थी। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी थी। चार अक्टूबर को करगुंआजी पहाड़ी के पीछे कुछ संदिग्धों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी थी। इस दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस ने करारी की कांशीराम कॉलोनी निवासी चपारी, ...