झांसी, जुलाई 22 -- झांसी, संवाददाता कोतवाली गरौठा थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव बरारू में पड़ोसी दंपति के बेटे से गलत संबंध के आरोप और बेइज्जत करने से क्षुब्ध महिला ने सोमवार जहर खाकर जान दे दी। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। उसके पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें ससुरालवालों को बेगुनाह और पड़ोसियों को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांव बरारू निवासी राजेंद्र कोरी फरीदाबाद में रहकर काम करते हैं। उनकी पत्नी जयंती अपने एक बेटा व दो बेटियों के साथ ससुराल वालों के साथ गांव में ही रहती थी। पिछले दिनों पड़ोसी दंपति की जयंती से कहासुनी हो गई। उन्होंने अपने बेटे मेलजोल का आरोप लगाया। जिसका जयंती ने विरोध किया। लेकिन, वह गाली-गलौज करने लगे। बीती देर रात फिर विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पुलि...