झांसी, फरवरी 1 -- झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरपुरा में सरकारी जमीनों पर दबंगों द्वारा अवैध रूप कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। यह आरोप ग्रामीणों ने लगाते हुए शिकायती की। वहीं हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर जांच की। उन्होंने शौचालय के गढ्ढे पर रोक लगाई। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हरपुरा में दबगों द्वारा बीच रास्ते में शौचालय के निर्माण के लिए गड्ढा खोदा जा रहा है। जिससे सरकारी रास्ता अतिक्रमण की चपेट में आ जाने से ग्रामीणों को आवागमन की असुविधा होने लगेगी जिसकी सूचना ग्रामीणों ने संबंधित राजस्व विभाग को दी मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने सरकारी रास्ता की नाप-जोख कर शौचालय का खोदा गया गड्ढा पर किये जा रहे पक्का निमार्ण कार्य पर रोक लगाई। वही ग्रामीणों ने दबी जुब...