झांसी, जुलाई 18 -- झांसी (बबीना)। बबीना थाना क्षेत्रान्तर्गत झांसी-ललितपुर एनएच पर एक धार्मिक स्थल के करीब टमाटर से लदा ट्रक अन्ना मवेशी को बचाने में बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में चालक और हेल्पर घायल हो गए। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार तड़के करीब दो बजे झांसी-ललितपुर हाईवे पर बैंगलोर मंडी से टमाटर लादकर ट्रक दिल्ली जा रहा था। उसमें चालक और हेल्पर सवार थे। जैसे ही चालक लकड़ा देव मंदिर के पास पहुंचा, तभी अचानक कोई मवेशी आ गया। उसे बचाने में चालक ने स्टेयरिंग घुमा दी। इससे बेकाबू होकर ट्रक सड़क किनारे पलट गया। इससे सारा टमाटर गिर गया। वहीं चालक और क्लीनर ने कूदकर जान बचाई। इससे उन्हें भी चोटें आईं। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर लोग मदद को दौड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। ट्रैफिक कुछ देर के लिए...