सिद्धार्थ, जून 13 -- सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर थाना के घुरहूजोत गांव से मुंबई जा रहे लोगों की कार झांसी जिला के पूंछ थाना क्षेत्र में डिवाइडर से टकरा क्षतिग्रस्त हो गई थी। कार सवार आठ में से चार की मौत हो गई थी। मृतकों का शव शुक्रवार दोपहर तक गांव पहुंच जाएगा। मार्ग दुर्घटना में पति,पत्नी,बेटी और कार ड्राइवर की मौत हो गई थी। गुरुवार देर रात पोस्टमार्टम की कार्यवाई पूरी होने के बाद परिजन शव को लेकर सड़क मार्ग से आ रहे हैं। गांव पहुंचने के बाद शवों का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। घायलों का इलाज झांसी के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...