पीलीभीत, सितम्बर 24 -- पीलीभीत। खेल निदेशालय और उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ की ओर से गांधी स्टेडियम में राज्यस्तरीय सब जूनियर फुटबाल टूर्नामेंट का समापन हो गया, जिसमें विजेता टीम झांसी मंडल के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। फुटबाल टूर्नामेंट के समापन समारोह की मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष डॉ.आस्था अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच आजमगढ़ मंडल और गोरखपुर मंडल के बीच हुआ, जिसमें आजमगढ़ मंडल की टीम टाई ब्रेकर में 5-4 से जीत गई। दूसरा सेमीफाइनल मैच झांसी और कानुपर के बीच हुआ, जिसमें झांसी की टीम 2-1 से विजेता रही। फाइनल मैच आजमगढ़ मंडल और झांसी मंडल के बीच हुआ। दोनों टीमों के खिलाड़ी जीत को लेकर पसीना बहाते नज...