झांसी, नवम्बर 4 -- जेल विभाग ने आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा 30 सितंबर 2024 को ग्राम टिकरी, थाना मऊ रानीपुर, झांसी निवासी करण कुशवाहा पुत्र दयाराम कुशवाहा की झांसी जेल में संदिग्ध मौत के मामले में शिकायत के बाद कार्यवाही शुरू कर दी है। अमिताभ ठाकुर ने अपनी शिकायत में कहा था कि उन्हें प्राप्त अभिलेखों के अनुसार इस घटना के संबंध में मुख्य नयायाधीश, किशोर न्याय बोर्ड, झांसी हर्षिता सिंह द्वारा जांच करते 34 पृष्ठ की अपनी विस्तृत जांच आख्या सौंपी गई थी। जाँच में उन्होंने निष्कर्ष निकाला था कि करण कुशवाहा की मौत जेल प्रशासन के अधिकारी जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता, डिप्टी जेलर जगबीर सिंह चौहान और डिप्टी जेलर रामनाथ मिश्रा द्वारा राइटर से संबंधित पैसों को लेकर दबाव बनाने, प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए विवश करने के कार...