झांसी, अक्टूबर 3 -- यूपी में उमेश पाल की हत्या के मामले में प्रयागराज की नैनी जेल में बंद अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को बुधवार को झांसी जेल शिफ्ट कर दिया गया। इस दौरान ली गई उसकी तलाशी का वीडियो वायरल हो गया। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने जेल के अंदर का वीडियो वायरल होने पर सवाल उठाए और शुक्रवार को डीजी जेल को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि 'हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। अमिताभ ठाकुर ने लिखे पत्र में कहा है कि अली की तलाशी का जो कथित वीडियो सामने आया है, वह प्रथम दृष्टया झांसी जेल के बाहर का नहीं, बल्कि उस स्थान का प्रतीत होता है जो जेल के गेट के ठीक अंदर होता है। यहां कैदियों की जेल में प्रवेश से पहले तलाशी ली जाती है। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार जेल के अंदर की तलाशी का वीडियो ...