झांसी, दिसम्बर 22 -- झांसी में जिला अस्पताल ने मोतियाबिंद के सफल आपरेशन कर अपने नाम नया रिकार्ड दर्ज कर लिया है। जिला अस्पताल ने प्रदेश में पहला नंबर हासिल किया है। डॉक्टरों के इस प्रयास को सराहा जा रहा है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची में झांसी जिला अस्पताल ने टॉप किया तो अस्पताल के प्रबंधक प्रमोद कटियार ने डॉक्टरों को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने ये भी बताया कि सभी जिलों में झांसी जिला अस्पताल ने सबसे ज़्यादा ऑपरेशन किए हैं। यहां उत्तर प्रदेश के साथ ही मध्य प्रदेश के मरीजों को भी सेवा दी जा रही है। जिला अस्पताल 100 साल पुराना है। लेकिन यहां आंखों में मोतियाबिंद के ऑपरेशन की जो सेवा चल रही है, वह हमेशा से अव्वल दर्जे की रही है। यहां के नेत्र विभाग में किसी समय छह डॉक्टर हुआ करते थे। लेकिन विभागीय ट्रांसफर के चलते इस ...