झांसी, दिसम्बर 11 -- शहर के लक्ष्मी गेट बाहर निवासी एडवोकेट गीता देवी बौद्ध के पुत्र एडवोकेट अगीत चौधरी ने यूनाईटिड किंगडम स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ़ बिर्मिघम से मंगलवार को मास्टर ऑफ़ इंटरनेशनल बिज़नेस लॉ की डिग्री पास कर विदेश में झाँसी का नाम रोशन किया है। अगीत ने बताया कि उन्होंने 2022 में कोलकाता से एनयूजेएस संस्थान लॉ की डिग्री हासिल की। इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए यूके स्थित बिर्मिघम गए। अगीत के मुताबिक उनका लक्ष्य है कि वह विदेश में रहने वाले भारतीयों की कानून के मुताबिक उनकी मदद कर सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...