बरेली, अक्टूबर 27 -- उरई और झांसी के बीच हाइवे पर ट्रक का टायर बदल रहे तीन ट्रक चालकों को एक रोडवेज बस ने कुचल दिया। जिसमें कस्बा निवासी एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। दो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कस्बे के मोहल्ला पुलिस चौकी निवासी आकाश (22) पुत्र मुन्नालाल ट्रक चालक था। शनिवार को वह कस्बे के ही रिजवान के साथ ट्रक में सामान लेकर झांसी जा रहा था। कि उरई और झांसी के बीच में उनके ट्रक के आगे पहिए का टायर पंचर हो गया। रात में टायर बदलने के लिए उसने ट्रक को एक मैरिज हाल के पास रोका था। आकाश के साथ ही दूसरे ट्रक से पीछे चल रहे उसके परिचित नसीर और शकील टायर बदलने लगे। जबकि रिजवान ट्रक के अंदर जाकर सो गया। इसी बीच पीछे से तेज गति से आ रही एक रोडवेज बस ने तीनों को कुचल दिया। जिसमें आकाश की मौके पर हो मौत हो गई। जबकि न...