ललितपुर, नवम्बर 28 -- ललितपुर। डीएम सत्य प्रकाश के निर्देशन में कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को झांसी से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया, जिसमें 478 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का परीक्षण करके उनको बेहतर उपचार के लिए सलाह दी गयी। इस मौके पर डीएम ने कहा कि ललितपुर के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले, इसके लिए यह शिविर लगाया गया है। शिविर में हॉस्पिटल के स्पेशलिस्ट चिकित्सकों ने कलेक्ट्रेट के अधिकारियों, कर्मचारी व मीडिया बंधुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया और बेहतर उपचार के लिए परामर्श दिया। हॉस्पिटल के जनरल मैनेजर डा. अतुल सिंह यादव ने बताया कि उनके अस्पताल में एक ही छत के नीचे सभी तरह की जांचे न्यूनतम सीजीएचएस के रेट पर की जाती हैं जो बाजार से 50 प्रतिशत कम है। अस्पताल में 32 डॉक्टरों की टीम मौजूद है। जिसमें मु...