शामली, नवम्बर 20 -- शामली। शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार और बालिकाओं ने रानी लक्ष्मी बाई के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन किया। शिक्षिका गीता रानी ने कहा कि उन्होंने अपने राज्य झांसी की रक्षा के लिए अंग्रेजों से जमकर लोहा लिया। वर्तमान में समाज को ऐसी ही वीरागंनाओं की आवश्यकता है जो अपने देश पर तन मन धन से समर्पित हो। उन्होंने सुभद्रा कुमारी चौहान की झांसी की रानी कविता दोहराते हुए कहा कि वे सभी नारियों की प्रेरणा स्रोत थी। ऐसी वीरांगना से प्रेरणा लेकर हमें अपने कर्म पथ पर आगे बढ़ना चाहिए। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संजीव कुमार, संदीप कुमार, कविता, अनीता, सुरभि,...