महोबा, नवम्बर 21 -- खन्ना, संवाददाता। विराट दंगल में पहलवानों ने दावपेंच दिखाएं। ग्रामीण क्षेत्रों से आए पहलवानों ने दूर दराज से आए पहलवानों को कड़ी टक्कर दी। महिला पहलवानों की कुश्ती आकर्षण का केंद्र रही। जीत दर्ज करने वाले पहलवानों का लोगों ने तालियां बजाकर उत्साह बढ़ाया। कस्बा में विराट दंगल आयोजित किया गया। सांसद प्रतिनिधि अर्पित यादव ने फीता काटकर और पहलवानों के हाथ मिलवाकर दंगल की शुरुआत कराई। ग्राम पंचायत मकरबई के प्रधान शिवकुमार यादव के द्वारा विराट दंगल आयोजित कराया जा रहा है। बांदा के लालू यादव ने चित्रकूट के बिहारी लाल को हरा दिया। कबरई के राम मिलन ने बीला के अजय को धुल चटा दी। चित्रकूट के मदन दास रायबरेली के अमित पहलवान पर भारी पड़ गए। बांदा के लालू और बनारस के मंगल के बीच हुई कुश्ती बराबरी पर छूटी। बांदा के राजू बाबा ने छतरपुर क...