झांसी, जनवरी 5 -- झांसी। नाबाबाद थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। झांसी की पहली महिला टैक्सी का चालक का शव स्टेशन-सिविल लाइन रोड पर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। सिर पर चोट के निशान थे। मंगलूसत्र, मोबाइल सहित अन्य जेवर गायब औरं टैक्सी पलटी पड़ी थी। जिससे परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। मोहल्ला तालपुरा निवासी 33 वर्षीय अनीता चौधरी पति द्वारका चौधरी के बीमार होने की वजह से टैक्सी चलाकर परिवार का भरण पोषण करती थीं। इसके चलते उन्हें पहली महिला टैक्सी चालक से जाना जाता है। आत्मनिर्भर बनकर परिवार चलाने पर सम्मानित भी किया जा चुका था। रविवार रात करीब नौ बजे वह घर से टैक्सी लेकर निकली थीं। इसके बाद नहीं लौटीं। सोमवार तड़के करीब ढाई बजे उनका शव सिविल लाइन रोड एक स्कूल के पास संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। दूस...