नई दिल्ली, जनवरी 7 -- झांसी में चर्चित महिला ऑटो ड्राइवर अनीता चौहान की मौत हादसा नहीं, हत्या थी। अनीता चौहान की गोली मारकर हत्या की गई। उनकी कनपटी से सटाकर गोली मारकर हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले में गोली धंसी मिली। पुलिस ने पति की तहरीर पर दोस्त समेत तीन के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नबाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के इलाहाबाद-स्टेशन रोड पर अनिता का शव मिला था। उनकी ऑटो भी वहीं पलटी मिली थी। मंगलसूत्र, मोबाइल समेत गहने भी गायब थे। परिजनों ने तभी हत्या की आशंका जताई थी। मंगलवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया तो गम के बीच परिवाले, नाते-रिश्तेदारों में तीखा गुस्सा दिखा। वहीं आसपास के क्षेत्र में चूल्हा तक नहीं जला। मोहल्ला तालपुरा के आंबेडकर नगर निवासी अनीता चौहान (40) पत्नी द्वारका चौहान टैक्सी चलाकर परिवार ...