उरई, अप्रैल 24 -- जालौन। ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत झांसी के एआरटीओ ने क्रास चेकिंग के दौरान तीन ओवरलोड वाहनों को पकड़कर कोतवाली में खड़ा कराया। एआरटीओ झांसी एसके अग्रवाल व उनकी टीम ने बुधवार को ओवरलोड वाहनों की क्रास चेकिंग की। उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के छिरिया कट पर ओवरलोड वाहनों की चेकिंग शुरू की। इस दौरान एक पिकअप में ओवरलोड सरिया लदा हुआ था और दो ट्रकों में ओवरलोड मौरंग लदी हुई थी। वाहनो के रोक कर उनसे कागजात मांगे। जिस पर पूरे कागज ना दिखा पाने तीनों ओवरलोड वाहनों को पकड़कर उन्होंने कोतवाली में खड़ा कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...