मैनपुरी, अक्टूबर 11 -- बेवर, झांसा देकर अज्ञात बाइक सवार युवकों ने वृद्धा के आभूषण उतरवाए और रफूचक्कर हो गए। शुक्रवार दोपहर प्रेमवती वर्मा पत्नी रामनंदन वर्मा निवासी काजीटोला दक्षिणी अपने घर से बाजार आ रही थी। तभी वह छिबरामऊ रोड पर जिओ ऑफिस के सामने बैठकर आराम करने लगी। इसी दौरान दो बाइक सवार युवक वृद्धा के पास बैठ गए और उन्हें बातों में फुसलाने लगे। समय बदलने का झांसा देकर आरोपी टटलुओं ने वृद्धा से कंगन व अंगूठी उतारकर थैले में रख लेने की सलाह दी और 10 कदम जाकर वापस लौटकर अपना थैला लेने की बात कही। ठगों की बातों में आकर वृद्धा ने कंगन व अंगूठी उतारकर अपने बैग में रख ली। बैग को एक युवक ने पकड़ लिया और वृद्धा से गिनकर दस कदम चलकर वापस लौटकर बैग लेने की बात कही। पीड़िता ने 10 कदम चलने के बाद जब वापस लौट कर देखा तो आरोपी मौके से वृद्धा के आभ...