जहानाबाद, नवम्बर 12 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। सामान्य व संगीन कांडों में फरार चल रहे अपराधियों और शराब के मामले में लिप्त रहने वाले लोगों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें एक युवक एक लड़की से यौन संबंध बनाने के मामले का आरोपित है। यह नगर थाना क्षेत्र का मामला है। इसके अलावे भेलावर और पाली थाने की पुलिस ने दो लोगों की गिरफ्तारी की। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मोहन प्रसाद सिंह ने बुधवार की शाम बताया कि शहर के पंचमहल्ला गांव के निवासी अमरजीत कुमार नामक एक युवक को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। उक्त युवक पर एक लड़की ने आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था कि ऊक्त युवक ने उससे शादी करने का झांसा दिया और उसके साथ यौन संबंध बनाये फिर शादी करने से मुकर गया। दर्ज प्राथमिकी के मामले में पुलिस...