धनबाद, मई 13 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बैंक मोड़ शांति भवन मधुलिका इनक्लेव स्थित सिल्वर हाउस के मालिक को झांसा देकर 15 लाख 56 हजार 618 रुपए का गहना ले लिया और इसे बैंक मोड़ में ही दूसरे जौहरी को बेच दिया। मामले की शिकायत सिल्वर हाउस के पार्टनर अनुराग कुमार अग्रवाल ने सोमवार को बैंकमोड़ थाना में की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में बैंक मोड़ राजेंद्र मार्केट में प्रीति बुटिक चलाने वाले नर्मदा अपार्टमेंट शांति भवन निवासी उज्ज्वल सेठ, उनकी पत्नी नेहा चौधरी उर्फ नेहा सेठ, उज्ज्वल के पिता परेश सेठ, मां प्रीति सेठ और बहन नैतिक सेठ के अलावा मिठू रोड के जौहरी माणिक दे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अनुराग ने पुलिस को दिए शिकायत में आरोप लगाया कि छह फरवरी को परेश सेठ के परिवार के सभी आरोपी सदस्य उनके शोरूम में आए और 9 लाख 26 हजार 752 रुपए का ग...