बाराबंकी, नवम्बर 8 -- बाराबंकी। कोठी थाना के अजौवा उस्मानपुर के निवासी जगदीश शरण के पंजाब नैशनल बैंक उस्मानपुर शाखा के बैंक खाते से चार दिनों में यूपीआई के माध्यम से करीब सवा लाख रुपये निकल गए। वहीं जांच में पता चला है कि इलाके की निवासी रामकुमार व आरिफ से इसी तरह से करीब 3.50 लाख रुपए ठगे गए हैं। इस फ्रॉड में सीएससी संचालक के अलावा नौमीलाल व आरिफ के खिलाफ दो और मुकदमे शनिवार रात दर्ज किए गए हैं। बैंक शाखा के बगल में जनसेवा केंद्र चलाने वाले युवक को दबोच लिया है। पूछताछ जारी है। जगदीश शरण के अनुसार वह कीपैड वाला मोबाइल सेट उपयोग करता है। आठ सितम्बर को उसके मोबाइल फोन पर एक युवती ने कॉल की और कहा कि आप का पीएनबी में खुले खाते का अकाउंट नंबर की केवाईसी नहीं हुई है। आप शाखा से जाकर करा ले। वह उसी दिन बैंक पहुंचा और बंैक के कर्मचारी अमित से म...