हाथरस, अगस्त 19 -- सासनी, संवाददाता। कस्बा के रूदायन अड्डे पर मंगलवार को दो युवकों ने एक महिला को झांसा देकर कुंडल उतरवा लिए और नोटों के नाम पर खाली कागज की गड्डी थमाकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर परिजन सासनी पहुंचे और घटना से पुलिस को अवगत कराया। गांव विघैपुर निवासी जगदीश प्रसाद के बड़े पुत्र अशोक की पत्नी विद्या देवी किसी काम से मंगलवार को सासनी बाजार आई थी। काम समाप्त कर वह अपने गांव जाने के लिए रूदायन अड्डे पर वाहन का इंतजार कर रही थी। तभी उसे दो युवक मिले और महिला के हाथ में नकली नोटों की गड्डी देकर बोले कि यह दो लाख रुपये हैं। इन्हें थोड़ी देर के लिए रख लो, हम अभी बंटवारा करेंगे। इस पर दूसरा युवक बोला कि महिला पर उसे विश्वास नहीं है। तब युवक ने महिला को बातों में फंसाकर उसके कानों से कुंडल उतरवा लिए और एक गड्डी भी वापस लेकर एक रूमाल ...