संतकबीरनगर, जुलाई 6 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला को शादी का झांसा देकर आरोपी युवक ने इज्जत लूट लिया और अब शादी करने को दो लाख रुपये मांग रहा है। पीड़ित महिला का पति 13 साल से लापता है। महिला दो लाख रुपये कहां से लाए, उसके समझ में नहीं आ रहा है। कोतवाली पुलिस भी कार्रवाई करने में लापरवाही बरत रही है। आत्महत्या के सिवाय महिला को कोई रास्ता नहीं दिख रहा है। पीड़ित महिला ने ऐसा आरोप लगाते हुए एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। एसपी के निर्देश के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक पर केस दर्ज कर जांच शुरू किया। शहर की रहने वाली पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके पति करीब 13 वर्ष पूर्व घर छोड़ कर कहीं चले गए और फिर वापस घर नहीं आए। इस बीच करीब तीन माह पूर्व खलीलाबाद क्षेत्र का रहने वाला लव...