देवरिया, अक्टूबर 1 -- सलेमपुर (देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। न्याय के लिए तहसील पहुंचे दो सगे भाईयों को मुआवजा दिलाने का झांसा देकर जमीन ही बैनामा करा देने के मामले में हर दिन नई-नई बात सामने आने लगी है। तहसीलदार ने लेखपाल का बयान दर्ज कर लिया है। जबकि 50 हजार रुपये घूस की रकम लेने वाले दुकानदार व नायब तहसीलदार का भी बयान दर्ज होगा। हालांकि नायब तहसीलदार हरि प्रसाद यादव की जांच में 50 हजार रुपये घूस लेने की पुष्टि हो चुकी है। माना जा रहा है कि तहसीलदार की रिपोर्ट के बाद विभागीय कार्रवाई के साथ ही राजस्व कर्मियों पर मुकदमे की भी कार्रवाई हो सकती है। तहसील क्षेत्र के सिसई-कोल्हुआ मार्ग चौड़ीकरण के दौरान मनमानी तरीके से ठेकेदार ने पड़री पांडेय गांव निवासी समसुद्दीन अली व अशरफ अली की भूमि से मिट्टी निकाल ली। पीड़ितों ने इसकी शिकायत प्रशासनिक अ...