देवरिया, अक्टूबर 7 -- सलेमपुर (देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। दो सगे भाईयों को मुआवजा दिलाने का झांसा देकर जमीन बैनामा करा देने के मामले में जांच अधिकारी ने जांच तेज कर दी है। नायब तहसीलदार, लेखपाल के साथ ही पीड़ित पक्ष की कुछ महिलाओं को भी बयान दर्ज किया गया। जबकि तहसीलदार अलका सिंह उप निबंधक कार्यालय पहुंच रजिस्ट्रार से भी बैनामे को लेकर जानकारी लीं। मंगलवार को जांच पूरी होने के साथ ही एसडीएम को अपनी रिपोर्ट तहसीलदार सौंप देंगी। तहसील क्षेत्र के सिसई-कोल्हुआ मार्ग चौड़ीकरण के दौरान मनमानी तरीके से ठेकेदार ने पड़री पांडेय गांव निवासी समसुद्दीन अली व अशरफ अली की भूमि से मिट्टी निकाल ली। पीड़ितों ने इसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की तो हल्का लेखपाल व नायब तहसीलदार ने तहसील बुलाकर उन्हें मिट्टी का मुआवजा के साथ ही भूमि का भी मुआवजा दिला ...