फरीदाबाद, मई 31 -- फरीदाबाद। नीमका जेल से 26 मई को एक जैसे नाम का फायदा उठाकर और खुद को जमानती बताकर फरार विचाराधीन कैदी को क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने बिहार के पटना से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 28 मई को थाना सदर बल्लभगढ नीमका जेल अधीक्षक शिकायत पर एक मुकदमा दर्ज किया गया था। जेल अधीक्षक ने शिकायत में बताया था कि पटना के कल्याणपुर निवासी नीतिश पांडे पुत्र रविंद्र पांडे वर्ष 2021 के एक पोक्सो एक्ट के मामले में जेल मे बंद था। एक अन्य बंदी नितेश पुत्र रविंद्र निवासी शास्त्री कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद भी झगड़े के मामले में जेल में बंद था। 26 मई को नितेश निवासी शास्त्री कालोनी के जमानत पर रिहाई के आदेश प्राप्त हुआ था। इस पर नीतिश पांडे अपने आप को नितेश पुत्र रविंद्र निवासी शास्त्री कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद होना बताया और जेल से जमान...