बलिया, मई 15 -- बलिया। साइबर थाने की पुलिस ने बैंक खाते से सवा दो करोड़ रुपये निकालने के आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया है कि मेरी बहन की शादी दुर्ग (छत्तीसगढ़) जनपद के भिलाई थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड निवासी बृजेश यादव उर्फ जसवंत के साथ तय हुई थी। उसके साथ बरईछा भी हो चुका था। आरोप लगाया है कि जसवंत ने कहा कि मेरा कुछ पैसा फंसा हुआ है जिसको निकालना है। उसने झांसा देकर बलिया व बिहार के बक्सर में तीन बैंकों में साल 2023 में मेरा खाता खुलवाया। उन्होंने बताया है कि सभी खातों का चेकबुक व एटीएम अपने पास रख लिया। इसके बाद चार-पांच माह के अंदर उसने करीब 2.25 करोड़ रुपये का लेनदेन उक्त खातों से किया। उनका कहना है कि झांसा देकर खाता खुलवाकर उसन...