गंगापार, अप्रैल 29 -- बहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। रिश्तेदारी में पहले एक युवक किशोरी को अपने जाल में फंसाया और उसके बाद उससे रोज बात करने लगा। फिर झूठा प्यार का नाटक कर 17 अप्रैल की रात को शौच जा रही किशोरी को भगा ले गया। किशोरी के परिजन पहले तो पास पड़ोस में उसे खोजा जब रात में नहीं मिली तो रिश्तेदारों के यहां तलाश किया। कहीं पता न चलने पर थक हारकर किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर गंभीर धाराओं में तीन पर केस दर्ज कराया है। आरोपी युवक उतरांव थाना क्षेत्र का बताया गया है। एसओ बहरिया ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर तीन पर लोगों पर गंभीर धाराओं केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...