कौशाम्बी, सितम्बर 5 -- मंझनपुर, संवाददाता। करारी थाना क्षेत्र के सादिकपुर सेमरहा गांव निवासी वृद्ध की झांसा देकर एक के बजाए 11 बिस्वा जमीन खरीदारों ने बैनामा करा ली। आरोप है कि रजिस्ट्री कराने के बाद उसको रुपया भी नहीं दिया। गाली-गलौज करते हुए जानलेवा धमकी अलग दी। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सदिकपुर सेमरहा के रहने वाले रामहित पुत्र स्व. झरी पासी ने बताया कि उसकी गांव में प्रयागराज-सिराथू मार्ग पर सड़क किनारे बेशकीमती जमीन है। इसमें से एक बिस्वा का सौदा कौशाम्बी थाना क्षेत्र के रसूलपुर बड़गांव निवासी संदीप कुमार पुत्र भैयालाल से किया था। पीड़ित की मानें तो उम्र अधिक होने के कारण उसको आंख से दिखता भी कम है। 15 अप्रैल 2025 को आरोपी क्रेता उसे साथ लेकर तहसील गया और झांसा देकर एक के बजाए 11 बिस्वा जमीन अपनी प...