गंगापार, अप्रैल 21 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। प्रतापगढ़ के थाना देल्हूपुर निवासी एक युवती का आरोप है कि मऊआइमा के किरांव निवासी एक युवक की उससे मोबाइल पर चैट और बात करते हुए दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे घर आने जाने लगा। युवती का आरोप है कि शादी करने कि बात कह कर उसके साथ युवक आठ वर्षों तक संबंध बनाता रहा। युवती का आरोप है कि जब-जब शादी की बात कहती टालता मटोल करता रहा। अब शादी से साफ इंकार कर रहा है। पीड़िता ने युवक के खिलाफ मऊआइमा थाने में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...