बरेली, जुलाई 23 -- शाही। बुधवार की सुबह धनेटा शीशगढ़ रोड पर जुन्हाई के पास राहगीरों ने सड़क किनारे झाड़ियों में एक युवक को अचेतन अवस्था में पड़ा देखा। राहगीरों को लगा कि कोई शव पड़ा है। किसी ने शाही पुलिस को शव पड़े होने की सूचना दी। पुलिस आनन फानन में मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को झाड़ियों से निकाला। वह नशे में धुत्त था। सूचना पर युवक के परिजन मौके पर पहुंच गए। युवक की पहचान शबाब पुत्र नवाब निवासी लमकन के रूप में हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...