घाटशिला, नवम्बर 29 -- घाटशिला, संवाददाता। घाटशिला प्रखंड के झारखंड-बंगाल सीमा पर स्थित झांटीझरना पंचायत के कई गांव के लोग एक बेहतर सड़क के लिए तरस रहे हैं। 10 गांव वाले इस पंचायत में करीब चार से पांच हजार लोग रहते हैं। झारखंड-बंगाल सीमा पर बसी इस पंचायत के अधिकतर गांवों की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। इस पंचायत के भुमरु, टेरापानी, सिन्द्रीयाम, बलियाम, बालीडीह, झांटीझरना गांव तक लगभग सात से आठ किलोमीटर सड़क पूरी तरह बदहाल स्थिति में है। यहां यह बताना जरूरी है कि भूमिज बहुल यह गांव वर्ष 1990 से 2015 तक पूर्ण तक नक्सलियों के कब्जे में था। रात की कौन कहे दिन में आम लोग तो दूर पुलिस भी इस गांव में जाने से डरती थी। उस समय इस गांव के विकास को ले प्रशासनिक अधिकारी के साथ साथ जनप्रतिनिधि ने बड़ी-बड़ी बात किया थे। लेकिन, नक्सलियों के खात्मे क...