लखनऊ, जुलाई 6 -- एसटीएफ की तीन टीमें भी जुटी मुख्य आरोपितों को ढूंढ़ने में ग्रामीणों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटा रही पुलिस लखनऊ, विशेष संवाददाता बलरामपुर में धर्मांतरण कराने से चर्चा में आए मुख्य आरोपी झांगुर बाबा गिरोह का अपना अलग नेटवर्क था। उसके अलावा गिरोह के 14 सदस्य अहम भूमिका में रहते थे। इनका नेटवर्क कुछ समय बाद बलरामपुर से निकल कर यूपी के कई जिलों में फैल गया था। एटीएस और एसटीएफ इन 14 फरार सदस्यों को पकड़ने में लग गई है। एसटीएफ की तीन टीमें अलग से लगाई गई है। एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि झांगुर बाबा से मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। एटीएस सूत्रों के मुताबिक झांगुर बाबा के गिरोह में अधिकतर सदस्य औरैया, सिद्धार्थनगर और आजमगढ़ के लोग हैं। ये लोग अक्सर मधपुर गांव में रहते थे। इस वजह से एटीएस की ट...