बलरामपुर, जुलाई 9 -- धर्मांतरण का बड़ा गिरोह चलाने वाले जलालुद्दीन उर्फ झांगुर बाबा की उतरौला के मधपुर स्थित सरकारी जमीन पर बनी कोठी पर दूसरे दिन भी बुलडोजर चलाया गया। इसके बाद भी कोठी को बुधवार को पूरी तरह ढहाया नहीं जा सका। बचे हिस्से को ढहाने के लिए गुरुवार को भी कार्रवाई की जाएगी। कोठी में कई तरह की दवाइयां भी पाई गई। इन दवाओं की जांच कराई जाएगी। अंदर रखे सामान देखकर अफसरों के साथ ग्रामीण भी हैरान रह गए। कोठी में सुख सुविधाओं का सारा सामान था। कई विदेशी सामान भी थे। कई तो ऐसी चीजें थी जिसे आम लोग इस्तेमाल ही नहीं करते हैं। कोठी के अंदर एक अस्तबल भी बना था। यहां घोड़े, गाय के अलावा आधा दर्जन से अधिक जर्मन शेफर्ड कुत्ते भी निकले। सोलर पैनल के लिए अलग से कमरा बनाया गया था। पूरी कोठी सीसी कैमरे से लैस थी। उतरौला के क्षेत्राधिकारी राघवेंद्...