गुमला, अगस्त 19 -- विशुनपुर । विशुनपुर पुलिस ने झांगुर गिरोह के सुप्रीमो रामदेव उरांव के करीबी और लंबे समय से फरार चल रहे हरे उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी अर्जुन कुमार यादव ने बताया कि आरोपी विशुनपुर थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट के तहत नामजद था और पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी। इसी बीच सूचना मिली कि वह अपने घर सातो नवाटोली आया हुआ है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हरे उरांव को दबोच लिया और सोमवार को उसे जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...