बलरामपुर, जुलाई 8 -- बढ़ी सख्ती जमीन के गोरखधंधे में झांगुर का सहयोग करने वाले तहसील कर्मियों व अन्य पर भी हो सकती है कार्रवाई कार्रवाई शुरू होते ही धर्मांतरण में सहयोगी रहे उसके अन्य साथी उतरौला छोड़ हुए फरार उतरौला, संवाददाता। जलालुद्दीन उर्फ झांगुर 40 साल तक लोगों को धर्म के नाम पर बेवकूफ बनाता रहा लेकिन अब उसे अपनी करनी का फल भोगना पड़ रहा है। मंगलवार को उसे अपने आरामगाह से भी हाथ धोना पड़ा। उसके नाम दर्ज अन्य सम्पत्तियां भी जिला प्रशासन के रडार पर हैं। कार्रवाई शुरू होते ही धर्मांतरण में सहयोगी रहे उसके अन्य साथी उतरौला छोड़ फरार हो गए हैं। प्रशासन का रुख देखकर ऐसा लगता है कि जमीन के गोरखधंधे में झांगुर का सहयोग करने वाले तहसील कर्मियों व अन्य पर भी कार्रवाई हो सकती है। प्रशासन ने झांगुर की गिरफ्तारी के बाद ही अवैध अतिक्रमण ढहाने का मन ब...