लखनऊ, जुलाई 9 -- झांगुर ने धर्मांतरण के लिए हर कदम पर रची साजिश कोठी के अलावा कई अन्य सम्पत्तियां इस्लाम धर्म अपनाने वाली सिंधी महिला के नाम एटीएस भी कई बिन्दुओं पर कर रही पड़ताल लखनऊ, विशेष संवाददाता अवैध धर्मांतरण के मुख्य आरोपी जलालुद्दीन उर्फ झांगुर पर शिकंजा कसता जा रहा है। इसी कड़ी में एटीएस व एसटीएफ ने बुधवार को लखनऊ से बलरामपुर तक जलालुद्दीन के कई करीबियों की तलाश में छापे मारे। बलरामपुर में दो टीमों ने एक साथ कई जगह तलाशी ली। उसकी आलीशान कोठी का कोना-कोना तलाशा। ग्रामीणों से पूछताछ की। छापे से पहले एसटीएफ के अफसरों ने बलरामपुर पुलिस और एटीएस के अफसरों से भी जलालुद्दीन से अब तक की प्रगति की जानकारी ली थी। एटीएस ने जलालुद्धीन और उसकी सहयोगी रही नीतू उर्फ नसरीन को गोमतीनगर में गिरफ्तार कर लिया था। इस गिरफ्तारी से पहले एटीएस ने कई जा...